अगर आप लखनऊ में रहते हैं तो फिर आपको यकीनन हजरतगंज के बारे में भी पता होगा। देखिये इस डाक्यूमेंट्री में हजरतगंज को कितने बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. इसके इतिहास से वर्तमान तक का सफर, अंग्रेजों नवाबों के गंज से आज के गंज का सफर .. बड़े ही नवाबी अंदाज से बयान किया गया है.. और मुझे पक्का भरोसा है कि देखने के बाद लाइक करने से आप खुद को न रोक पायेंगें